
नगर निगम की 218 करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी सीवरेज परियोजना के तहत सर्रा स्थित ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल रन शुक्रवार को शुरू हो गया। इस ट्रायल में फिलहाल 18 हजार कनेक्शन जोड़े गए हैं। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली और अन्य इंजीनियरों ने इसका निरीक्षण किया। अगले चरण में 20,100 कनेक्शन जोड़ने की योजना है।