Breaking News

फर्जी एचआर बनकर महिला से 1.45 लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज

बरेली। थाना इज्जतनगर में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। अवध धाम कॉलोनी निवासी अनिल कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी सुमन गुप्ता से नौकरी दिलाने के बहाने 1.45 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और फर्जी वेबसाइट को बंद कराने की कोशिश कर रही है।

30 रुपये का भुगतान बना ठगी का जरिया
अनिल कुमार ने बताया कि 15 सितंबर 2024 को उनकी पत्नी सुमन गुप्ता के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का एचआर अभिनव गोखले बताया। उसने कहा कि सुमन का नाम बैंक में नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ है। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा और प्रोफाइल पंजीकरण के लिए 30 रुपये का भुगतान करने को कहा। अनिल ने पहले डेबिट कार्ड से भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। फिर उन्होंने क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया, जो सफल रहा।

बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से निकाले 1.45 लाख रुपये
भुगतान के कुछ घंटों बाद अनिल को पता चला कि उनके आईडीएफसी बैंक खाते से 1,20,029.50 रुपये और स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड से 25,619.50 रुपये निकाल लिए गए हैं।

साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज
अनिल ने घटना की जानकारी बैंकों और साइबर पुलिस को दी। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई गई, जिसका पावती नंबर 33109240116791 और 33109240117154 है। इसके अलावा, उन्होंने बैंक स्टेटमेंट, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, ठग का मोबाइल नंबर, फर्जी वेबसाइट का यूआरएल, व्हाट्सएप चैट और ओटीपी के स्क्रीनशॉट भी सबूत के तौर पर पेश किए हैं।

पुलिस ठगी के तारों को खंगालने और आरोपी को पकड़ने में जुटी है।

About admin

Check Also

रायपुर में इनोवा कार से मिले 4.5 करोड़ रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस भी हैरान, रकम कहां से आई और कहां जा रही थी – अब तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?