Related Articles
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा और कोरबा वनमंडल में हाथियों का दल लगातार गांवों के आसपास घूम रहा है। वन विभाग स्थिति पर नजर रख रहा है, लेकिन हाथियों के हमलों से फसलों और मवेशियों को बचाने में असफल हो रहा है।
हाथियों का दल छोटे झुंडों में बंटा
पहले 50 हाथियों का दल एक साथ चल रहा था, लेकिन अब ये 4-5 अलग-अलग झुंडों में बंट गए हैं। कटघोरा वनमंडल में हाथी चोटिया, नवापार, परला, लालपुर और मड़ई गांव के आसपास दिख रहे हैं। वहीं, कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में हाथियों ने दो अलग-अलग दल बनाकर पिडिया और बोटली क्षेत्र में डेरा डाला है।
मवेशियों और फसलों को नुकसान
करतला वन परिक्षेत्र के अमलीबहार गांव में हाथियों ने 6 मवेशियों को मार डाला और एक को घायल कर दिया। हाथी खेतों में खड़ी फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोग रातभर जागकर पहरा देने को मजबूर हैं।
वन विभाग की निगरानी
वन विभाग दिन में ड्रोन से हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है और रात में ग्रामीणों की सूचना पर तुरंत कार्रवाई कर रहा है। साथ ही, ग्रामीणों को जंगल की तरफ जाने से मना किया गया है और हाथियों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के प्रयास जारी हैं।