जयपुर।
भारत में अवैध रूप से घुसपैठ कर भांकरोटा इलाके में बसे दो बांग्लादेशी परिवारों के फ्लैट का आवंटन जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) ने निरस्त कर दिया है। ये परिवार जयसिंहपुरा में स्थित इन फ्लैट्स में लंबे समय से रह रहे थे।
फर्जी दस्तावेज बनाकर बस गए थे
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि इन परिवारों ने जयपुर से संबंधित फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर जेडीए से फ्लैट आवंटित करवा लिए थे। मामले का पता तब चला जब तकनीकी सैल के अधिकारियों दिनेश और राजमहेन्द्र को इनपुट मिला।
20 अक्टूबर को पकड़े गए थे 13 लोग
इनपुट के आधार पर टीम ने 20 अक्टूबर को कार्रवाई की और 13 लोगों को पकड़ा। जांच में इनमें से 11 लोगों के बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि हुई। इन्हें अलवर डिटेंशन सेंटर भेजा गया, जबकि अन्य को गिरफ्तार किया गया।
बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया
केंद्र सरकार के माध्यम से बांग्लादेश सरकार से पत्राचार किया गया। डिटेंशन सेंटर में रखे गए सभी लोगों के बांग्लादेशी होने के पुख्ता सबूत पेश किए गए। इसके बाद उन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया। अब जेडीए ने उनके फ्लैट्स का आवंटन भी निरस्त कर दिया है।