Related Articles
केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जमकर तारीफ की है। कुछ दिन पहले उपराष्ट्रपति ने उन्हें फटकार लगाई थी, लेकिन अब उन्होंने किसानों के प्रति उनके समर्पण की सराहना की है।
उपराष्ट्रपति की तारीफ
शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘किसानों का लाड़ला’ बताते हुए कहा कि, “जब भी मंत्री जी मेरे पास आते थे, मैंने उनसे कहा था कि उनका काम देश के किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि वह किसानों के लिए और उर्जावान तरीके से काम करेंगे।”
पहले की फटकार
इससे पहले उपराष्ट्रपति ने कृषि मंत्री से सवाल किया था कि किसानों से किए गए वादों को क्यों नहीं निभाया गया। उन्होंने कहा था कि “कृपया हमें बताएं कि किसानों से जो वादा किया गया था, वह क्यों नहीं पूरा किया गया?”
शिवराज सिंह चौहान की बात
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी राय है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लागत का 50 प्रतिशत जोड़कर तय किया जाएगा और किसानों के लिए पूरी तरह से काम किया जाएगा।