Related Articles
भीलवाड़ा: महात्मा गांधी अस्पताल में सोमवार सुबह एक नवजात बच्ची को पालने में छोड़ा गया। बच्ची का वजन सिर्फ 1 किलो 190 ग्राम था और वह ठंड से कांप रही थी। इलाज के बावजूद, वह 36 घंटे में अपनी जिंदगी की जंग हार गई।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 7:42 बजे भीलवाड़ा के एमजीएच की मातृ एवं शिशु इकाई में एक सायरन की आवाज आई। स्टाफ जब बाहर गए तो देखा कि पालने में एक नवजात बच्ची पड़ी थी, जो ठंड से ठिठुर रही थी। बच्ची प्री मैच्योर थी और जन्म के महज दो घंटे बाद ही परिजनों ने उसे ठुकरा दिया था।
बच्ची को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी और उसे तुरंत इलाज के लिए भर्ती किया गया। बाल कल्याण समिति ने उसे ‘गिया’ नाम दिया। हालांकि, इलाज के बावजूद मंगलवार शाम 5:40 बजे वेंटीलेटर पर उसकी मौत हो गई। पुलिस अब बच्ची का अंतिम संस्कार कराएगी।