शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी द्वारा पूर्व अध्यक्ष बीबी जगीर कौर के खिलाफ अपशब्द कहने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पंजाब महिला आयोग ने हरजिंदर धामी को चार दिन में पेश होने का निर्देश दिया है।
क्या है मामला?
हरजिंदर धामी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे फोन पर बातचीत के दौरान बीबी जगीर कौर के खिलाफ अपशब्द कहते सुने गए। इस ऑडियो को सुनने वाले व्यक्ति ने बातचीत रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
महिला आयोग का निर्देश
पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने मोहाली में कहा कि हरजिंदर धामी को चार दिन में पेश होकर माफी मांगने को कहा गया है। आयोग का कहना है कि बीबी जगीर कौर की प्रतिक्रिया भले न आई हो, लेकिन आयोग अपनी कार्रवाई करेगा।
धामी ने मांगी माफी
ऑडियो वायरल होने और विरोध बढ़ने के बाद हरजिंदर धामी ने श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचकर माफी मांगी। उन्होंने माफी का पत्र सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह के नाम सौंपा और कहा कि उनसे अनजाने में गलती हो गई है। उन्होंने सिख पंथ, बीबी जगीर कौर और स्त्री समाज से माफी मांगते हुए कहा कि वे अकाल तख्त साहिब के किसी भी आदेश का पालन करेंगे।
सोशल मीडिया पर विरोध
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर हरजिंदर धामी की कड़ी आलोचना हो रही है। कई लोग उनके बयान को महिला समाज का अपमान बता रहे हैं। अब यह देखना होगा कि महिला आयोग और श्री अकाल तख्त साहिब इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।