गोरखपुर: 14 दिसंबर की रात गोरखपुर के दहला गांव में एक खौफनाक घटना घटी, जब बड़े भाई बेचन निषाद ने अपने भाइयों के कमरे में ताला लगाकर थिनर डालकर आग लगा दी थी। इस हादसे में बृजेश निषाद (32), उनकी पत्नी मधु (28), बेटी रिद्धिमा (3), अरविंद निषाद (30) और उसकी पत्नी माला (25) झुलस गए थे।
इस हादसे में माला, अरविंद और बृजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। माला ने शनिवार रात को अस्पताल में दम तोड़ा, जबकि बृजेश और अरविंद की मौत रविवार को हुई।
घटना के बाद हत्यारोपी बेचन निषाद फरार था, जिसे अब गोरखपुर पुलिस ने चिलुआताल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब बेचन की मदद करने वालों की भी तलाश कर रही है और उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।