Related Articles
बलरामपुर जिले में महिलाओं को अब ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के बाद वे किसानों की मदद करेंगी और उनकी आय में वृद्धि होगी।
बलरामपुर जिले में डीएम की देखरेख में “नमो ड्रोन दीदी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत चयनित महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। डीएम ने इस प्रशिक्षण प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक समूह से एक महिला पायलट का चयन किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त महिला पायलट समूह की अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षित करेगी। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कृषि कार्यों में ड्रोन की मदद से कीटनाशक, लिक्विड यूरिया, डीएपी और अन्य तरल पदार्थों का छिड़काव करना है। कोई भी किसान तय शुल्क चुका कर अपने खेतों में ड्रोन से छिड़काव करवा सकेगा।
डीएम ने बताया कि इस योजना से महिला स्वयं सहायता समूहों को स्थायी व्यवसाय मिलेगा, जिससे उनकी आजीविका भी बढ़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, कृषि विभाग के अधिकारी और अन्य संबंधित लोग भी मौजूद रहे।