अब सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अपनी जांच रिपोर्ट के लिए हॉस्पिटल या ई-मित्र सेंटर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब मरीजों की जांच रिपोर्ट को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप के जरिए भेजा जाएगा। इसके लिए मरीज के जन आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग होगा। इससे मरीजों को हालात की जानकारी मिलेगी और वह अपने परिजनों को साथ लेकर हॉस्पिटल या ई-मित्र सेंटर नहीं जाना पड़ेगा।
यह सुविधा हाल ही में ट्रायल के तौर पर शुरू की गई थी, और अब इसे पूरी तरह से लागू कर दिया गया है। अब माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी और बायो केमिस्ट्री की रिपोर्ट्स को वॉट्सऐप पर भेजा जाएगा।
मरीजों को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए उन्हें हॉस्पिटल में आने के बाद जन आधार कार्ड देना होगा, जिसके बाद उन्हें वॉट्सऐप पर रिपोर्ट प्राप्त होगी।