Breaking News

Bharat Mobility Global Expo 2025 में इन 5 नई इलेक्ट्रिक कारों की होगी एंट्री

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य तेज़ी से बढ़ रहा है, और इस साल 17 जनवरी से होने वाले Bharat Mobility Global Expo 2025 में कई नई इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री होने वाली है। ये कारें एडवांस फीचर्स, लग्जरी इंटीरियर्स और दमदार रेंज के साथ आ रही हैं। यहां हम आपको उन पांच कारों के बारे में बताएंगे जो जल्द ही बाजार में कदम रखेंगी।

  1. Maruti Suzuki e Vitara
    मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara होगी। यह एसयूवी दो बैटरी ऑप्शन – 49kWh और 61kWh के साथ आएगी, और सिंगल चार्ज पर 550 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगी।
  2. Tata Harrier EV
    टाटा मोटर्स अपनी बहुप्रतीक्षित Tata Harrier EV को लेकर आ रही है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 75 kWh बैटरी पैक और डुअल-मोटर AWD कॉन्फिगरेशन के साथ आएगी, और इसकी अनुमानित रेंज 500 किमी होगी।
  3. Hyundai Creta EV
    हुंडई Creta EV को भी पेश करने जा रही है। यह कार दो बैटरी ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगी – 42kWh और 51.4kWh, जिनकी रेंज क्रमशः 390 और 473 किलोमीटर होगी। यह लुक के मामले में ICE मॉडल से मिलती-जुलती रहेगी।
  4. BYD Sealion 7 EV
    BYD Sealion 7 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है, जो 82.5kWh और 91.3kWh के बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी। इसकी रेंज लगभग 502 किलोमीटर होगी। इसका मुकाबला Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 जैसी कारों से होगा।
  5. MG 9
    एमजी की नई MG 9 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV होगी। इसमें 90kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक होगा, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 430 किलोमीटर होगी। इसे 7 और 8-सीटर ऑप्शंस में पेश किया जा सकता है।

इन कारों का लॉन्च भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में एक नया अध्याय जोड़ेगा, जो पर्यावरण के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है।

About admin

Check Also

भारत में लॉन्च हुई नई Kawasaki Ninja 500, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। कावासाकी (Kawasaki) ने भारतीय बाजार में अपनी नई Ninja 500 बाइक लॉन्च कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?