
टीकमगढ़: इस वर्ष गर्मी में टीकमगढ़ शहर में पानी की कोई कमी नहीं होगी। बरीघाट डैम में इस साल पिछले पांच वर्षों के मुकाबले बेहतर जलस्तर है, जिससे शहर को पर्याप्त पानी मिलेगा। डैम का भराव छह किमी तक हो चुका है और ओवरफ्लो होने वाले पानी को स्टोर करने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा, डैम की दीवार की ऊंचाई एक फीट बढ़ाने का काम भी किया जाएगा।