Related Articles
छत्तीसगढ़ के रायपुर सिलतरा में एक सड़क दुर्घटना में एबीस कंपनी के ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार रात हुआ। इस दुर्घटना के लिए छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है और मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।
परिवार को मुआवजा देने की मांग
ड्राइवर महासंगठन ने कंपनी के अधिकारियों से बातचीत कर चालक के परिवार को 30 लाख और क्लीनर के परिवार को 20 लाख रुपए तुरंत देने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुईं तो कंपनी के कार्यालय के सामने उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मृतकों की पहचान
इस हादसे में मृत चालक सुकविंदर अर्जुनी क्षेत्र के गोडरी गांव का रहने वाला था, जबकि सहचालक उपेंद्र पटेल शंकरपुर का निवासी था।
ड्राइवरों पर काम का दबाव
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमनाथ देवांगन ने बताया कि कंपनी ड्राइवरों पर लगातार गाड़ी चलाने का दबाव बनाती है। हादसे का शिकार हुए सुकविंदर और उपेंद्र भी 48 घंटे से लगातार वाहन चला रहे थे, जिससे यह दुर्घटना हुई।