रांची में ED की टीमों ने सोमवार को 9 जगह छापा मारा। इस कार्रवाई में अब तक 28 करोड़ से ज्यादा कैश जुटा है। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी संजीव लाल के नौकर जहांगीर, PS के करीबी ठेकेदार मुन्ना सिंह, रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के इंजीनियर विकास कुमार और कुलदीप मिंज के घर रेड डाली गई।
मंत्री के नौकर के घर बड़ी राशि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के नबरंगपुर में एक जनसभा में कहा कि झारखंड में बड़ी राशि के नोट मिल रहे हैं। उन्होंने इस पर कड़ी टिप्पणी की और कहा कि अब लोग उन्हें चोरी बता रहे हैं।
मंत्री के संजीव लाल के नौकर जहांगीर के घर से 25 करोड़ और करीबी मुन्ना के घर से 3 करोड़ से ज्यादा का कैश मिला।
अधिक विवरण
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले थे 300 करोड़। झारखंड की सीनियर IAS पूजा के CA के घर से 19.31 करोड़ कैश मिला था। इससे पहले भी उनके नौकर से 2.67 करोड़ कैश जुटा था।