बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार को एक युवक की दुखद मौत हो गई, जब वह ट्रेन के सामने कूद गया। इससे पहले सोमवार को भी एक युवक की इसी पटरी में मौत हो गई थी। लगातार दो दिनों से हो रही मौत की खबर से कस्बे में हर कोई परेशान है। यहां के दोनों युवकों की आयु बीस से पच्चीस साल के बीच थी।
हादसा या आत्महत्या?
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में रहने वाले 26 वर्षीय गोपाल प्रजापत, जो जीवनराम प्रजापत के पुत्र थे, ने ट्रेन के सामने आकर अपनी जान गंवा दी। हादसे की वास्तविकता या यह कि वह आत्महत्या करना चाहता था, यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
परिवार का दुख
युवक दो भाइयों में से बड़े भाई थे और वह सुबह घर से निकले। उन्होंने गांव सालासर के ताल तक जाकर ट्रेन के सामने आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के मामा ने पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया कि गोपाल मानसिक तनाव में था और उसने यह कदम उठाया।
जांच जारी
शव को आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। एएसआई हेतराम मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।