Breaking News

AMU की रिसर्च स्कॉलर अदिबा ने नैनोआर्टोग्राफी में जीता अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की रिसर्च स्कॉलर अदिबा ने इंटरनेशनल नैनोआर्टोग्राफी प्रतियोगिता 2024 में पीपुल्स च्वाइस अवार्ड जीता है। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने नैनोविज्ञान के क्षेत्र में उन्हें वैश्विक पहचान दिलाई है।

अदिबा की उपलब्धि

  • अदिबा AMU में फिजिक्स की पीएचडी स्कॉलर हैं।
  • उन्होंने 29 देशों से आई 300 प्रविष्टियों के बीच यह पुरस्कार जीता।
  • यह सम्मान उनके नैनोविज्ञान और नैनोटेक्नोलॉजी में उत्कृष्ट योगदान को दर्शाता है।

अदिबा ने क्या कहा?

अदिबा ने कहा, “मैं यह पुरस्कार पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। अपने विश्वविद्यालय, गाइड और दोस्तों की मदद के लिए आभार व्यक्त करती हूं। यह पुरस्कार मुझे नैनोमैटेरियल्स और नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।”

क्या है नैनोआर्टोग्राफी?

  • नैनोआर्टोग्राफी एक अंतरराष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता है, जिसमें नैनोविज्ञान और कला को मिलाया जाता है।
  • इसका आयोजन प्रोफेसर बाबक अनासोरी करते हैं।
  • हर साल 20 से ज्यादा देशों के शोधकर्ता इसमें हिस्सा लेते हैं और अपनी रिसर्च की तस्वीरें भेजते हैं, जिससे उनके अध्ययन की खूबसूरती भी सामने आती है।

अदिबा की इस उपलब्धि ने AMU और देश का नाम रोशन किया है।

About admin

Check Also

REET 2025: जल्द जारी होगी आंसर की, जानें कैसे करें चेक?

REET 2025 परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?