Related Articles
गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र स्थित सोपाई घाट में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या से इलाके में दहशत फैल गई।
घटना रविवार रात की है, जब गोरखपुर से लौटते समय युवक और उसके दोस्तों के बीच विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार, अभिषेक सिंह बेलघाट के सोपाई घाट इलाके के निवासी थे। वह अपने दोस्तों मानवेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह और दीपू सिंह के साथ गोरखपुर एक शादी में गए थे। देर रात जब वे वापस लौट रहे थे, तभी सोपाई घाट पर किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। इस दौरान आरोप है कि ज्ञानेंद्र के भाई मानवेंद्र ने अभिषेक के सीने में गोली मार दी।
गोली लगते ही अभिषेक वहीं गिर पड़ा, और उसके दोस्त उसे छोड़कर भाग गए। परिजनों ने सूचना मिलते ही उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मानवेंद्र पर गोरखपुर और आसपास के जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं और उसके नाम की इलाके में दहशत है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
एसपी साउथ जितेंद्र कुमार तोमर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।