भरतपुर। कुंभ से लौटते समय भरतपुर जिले के श्रद्धालुओं की कार का एक्सीडेंट हो गया। इस भयानक हादसे में बिजबारी गांव के पति-पत्नी और उनकी समधिन की मौत हो गई। हादसा उत्तर प्रदेश के इटावा में हुआ, और खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया।
तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं की कार को टक्कर मार दी, जिससे कार का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा मंगलवार सुबह 7 बजे जसवंतनगर के पदमपुरा के पास हाईवे पर हुआ।
मृतकों की पहचान
हादसे में बिजबारी गांव के 60 वर्षीय बच्चू सिंह जाट और उनकी 58 वर्षीय पत्नी कमलेश देवी की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही, उनकी समधिन 62 वर्षीय लीला देवी जाट, जो नदबई तहसील के उटारदा गांव की रहने वाली थीं, ने भी दम तोड़ दिया।
दो लोग गंभीर रूप से घायल
हादसे में कार चालक मोहन सिंह (35) और राजकुमारी (56) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल चालक मोहन सिंह ने बताया कि वे भरतपुर जिले के उटारदा और बिजबारी गांव से कुंभ स्नान के लिए गए थे। लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।