रामानुजनगर। शासकीय उचित मूल्य दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में से कुछ लोग चोरी का माल खरीदने वाले भी थे। पुलिस ने इनके पास से 26 क्विंटल चावल, 11 हजार 900 रुपए नकद, चोरी में इस्तेमाल किए गए वाहन और औजार भी जब्त किए हैं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, 17 जनवरी 2025 को ग्राम पस्ता निवासी भुजेश प्रजापति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने शासकीय उचित मूल्य दुकान का ताला तोड़कर 60 बोरी चावल चुरा लिया। इसी तरह, ग्राम दुर्गापुर निवासी रामजीत मरकाम ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चोरों ने उचित मूल्य दुकान का चैनल गेट तोड़कर 64 बोरी चावल और 4 क्विंटल शक्कर चुरा ली। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही थी कि इसी दौरान ग्राम परशुरामपुर में भी चोरी की घटना की सूचना मिली।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चावल से भरा एक टाटा मैजिक वाहन पकड़ा, जो पंक्चर हालत में सड़क किनारे खड़ा था। पूछताछ में वाहन के चालक और उसके साथियों की पहचान हुई। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मिलकर ग्राम पस्ता, दुर्गापुर और परशुरामपुर स्थित उचित मूल्य दुकानों से चावल और अन्य सामान चुराया और उसे सूरजपुर के विमलेश साहू को बेच दिया।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 26 क्विंटल चावल, 11 हजार 900 रुपए नकद, एक लोहे का सब्बल और टाटा मैजिक वाहन जब्त किया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।