Breaking News

CG पंचायत चुनाव: बिल्हा ब्लॉक में 75.98% वोटिंग, ग्रामीणों में लोकतंत्र का उत्साह

छत्तीसगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बिल्हा जनपद पंचायत में 75.98% मतदान हुआ। मतदान के दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया।

शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान

कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने भरारी, बेलतरा और पेंड्रीडीह के मतदान केंद्रों का जायजा लिया और मतदान दलों से जानकारी ली। बिल्हा में स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया।

मतदान का पूरा आंकड़ा

श्रेणी पुरुष महिला तृतीय लिंग कुल
कुल निर्वाचक 1,21,412 1,20,733 3 2,42,148
डाले गए वोट 91,478 92,498 0 1,83,976
मतदान प्रतिशत 75.35% 76.61% 0.00% 75.98%

केन्द्रीय मंत्री ने परिवार संग किया मतदान

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू ने अपने गृह ग्राम डिडौंरी (लोरमी, मुंगेली) में अपने परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा, “पंचायत चुनाव लोकतंत्र की नींव है और सही उम्मीदवार चुनने से स्थानीय विकास तेज़ होता है।”

साहू परिवार के अन्य सदस्यों, बलदाऊ साहू, लीलावती साहू, हिमानी साहू, निखिल साहू, पोषण साहू, टीकम साहू और ताकेश्वर साहू ने भी मतदान किया।

जल्द आएंगे चुनाव परिणाम

मतगणना मतदान केंद्रों पर ही शुरू हो चुकी है और शुक्रवार तक परिणाम आने की उम्मीद है।

About admin

Check Also

बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटी वीआईपी, बनाई खास रणनीति

बिहार चुनाव: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?