Related Articles
शिवराज सिंह चौहान ने दी जानकारी
देशभर के किसानों को जिस दिन का इंतजार था, वह आ गया है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) की 19वीं किस्त जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 24 फरवरी को यह राशि किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे राशि ट्रांसफर
शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से इस योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान करीब 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
कैसे मिलती है किसान सम्मान निधि?
PM-Kisan योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में दी जाती है, यानी हर चार महीने में 2,000 रुपए किसानों के बैंक खाते में जमा किए जाते हैं।
एमपी सहित देशभर के किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं और 24 फरवरी को उन्हें 19वीं किस्त की राशि मिलेगी।