Related Articles
अलवर जिले के पिनान और राजगढ़ में ट्रॉमा सेंटर अगले 6 महीने में शुरू किए जाएंगे। जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को निर्देश दिए कि ट्रॉमा सेंटर को सभी सुविधाओं से लैस कर जल्द शुरू किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके।
आयुष्मान कार्ड वितरण में अलवर चौथे स्थान पर
बैठक में आयुष्मान कार्ड वितरण और “मां योजना” के तहत पैकेज बुकिंग की समीक्षा की गई। अलवर जिले ने आयुष्मान कार्ड वितरण में पूरे राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, पिछले महीने की तुलना में इस महीने 4.50 लाख रुपए अधिक पैकेज बुक किए गए।
नि:शुल्क दवा योजना में सुधार
मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की समीक्षा में पाया गया कि अलवर जिले की रैंकिंग पिछले महीने की तुलना में 13वें स्थान पर पहुंच गई। कलेक्टर ने इस पर संतोष जताया और इसमें और सुधार करने के निर्देश दिए।
गुणवत्तापूर्ण इलाज के निर्देश
बैठक में CMHO डॉ. योगेंद्र शर्मा को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, मौसमी बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी ली गई।
बैठक में डिप्टी CMHO डॉ. केके मीणा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कपिल भारद्वाज, बीसीएमओ, NHM सिविल विंग के अधिकारी और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।