Related Articles
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की सेवा पर नाराजगी जताई है। भोपाल से दिल्ली जाते समय उनकी सीट टूटी और धंसी हुई थी, जिससे उन्हें बैठने में परेशानी हुई।
शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर उठाया सवाल
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्हें फ्लाइट AI436 में सीट नंबर 8C मिली थी, जो टूटी हुई थी और बैठने में तकलीफ दे रही थी। उन्होंने सवाल उठाया कि खराब सीट का टिकट बेचा ही क्यों गया?
विमानकर्मियों ने दी सफाई
जब उन्होंने एयर इंडिया के कर्मचारियों से सवाल किया, तो उन्हें बताया गया कि प्रबंधन को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि यह सीट ठीक नहीं है और इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को खराब सीटें दी जा रही हैं।
दूसरी सीट लेने से किया इनकार
फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने उनसे अपनी सीट बदलने का अनुरोध किया, लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने किसी और को परेशानी में डालने से इनकार कर दिया और टूटी सीट पर ही यात्रा पूरी करने का फैसला किया।
टाटा ग्रुप पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि उन्हें लगा था कि टाटा के हाथ में आने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने सवाल किया कि पूरा किराया लेने के बावजूद यात्रियों को खराब सीट देना क्या धोखा नहीं है? और पूछा कि क्या एयर इंडिया आगे से ऐसी परेशानी रोकने के लिए कोई कदम उठाएगी?