Related Articles
बरेली, नवाबगंज: नवाबगंज इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
20 हजार रुपये को लेकर विवाद
- खेमकरण (45) पुत्र बृजलाल, निवासी अटरिया, नवाबगंज, का अपने ही गांव के धर्मपाल से 20 हजार रुपये का लेन-देन का विवाद चल रहा था।
- गुरुवार शाम धर्मपाल ने खेमकरण को पैसे देने के बहाने घर बुलाया और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी।
अस्पताल में मृत घोषित
- हत्या की सूचना पर परिजन खेमकरण को तुरंत नवाबगंज सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस कर रही जांच
- मृतक के परिजनों का आरोप है कि धर्मपाल ने जानबूझकर पैसे नहीं लौटाए और इसी विवाद में उनकी हत्या कर दी।
- पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- आरोपी फिलहाल फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।