Related Articles
गुड़ी रेंज: वन विभाग ने गुड़ी वन क्षेत्र की जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिए पांच वॉचटॉवर बनाने का प्रस्ताव भेजा है। इन टॉवरों से जंगल की निगरानी की जाएगी, ताकि फिर से अतिक्रमण न हो।
1600 एकड़ भूमि अतिक्रमण मुक्त
- वन विभाग ने नहारमाल बीट से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।
- अब तक 1600 एकड़ से ज्यादा जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई जा चुकी है।
- जमीन को दोबारा कब्जे से बचाने के लिए जेसीबी मशीन से गड्ढे खोदे जा रहे हैं, ताकि वहां खेती न हो सके।
वॉचटॉवर से होगी कड़ी निगरानी
- पांच वॉचटॉवर बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है।
- इन टॉवरों पर वनकर्मी और वन सुरक्षा समिति के कर्मचारी तैनात रहेंगे।
- हर टॉवर में एक कमरा भी होगा, जहां कर्मचारी रुक सकें।
- फिलहाल इस क्षेत्र में कोई पक्का वॉचटॉवर नहीं है, जिससे निगरानी में दिक्कत आ रही है।
जहां वन चौकी बननी थी, वहां अब वॉचटॉवर
- सीताबेड़ी बीट में पहले वन चौकी बनने वाली थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने इसकी दीवारें तोड़ दीं और निर्माण कार्य रोक दिया।
- अब वहां वॉचटॉवर बनाने की तैयारी हो रही है, जिससे निगरानी और मजबूत हो सके।
डीएफओ राकेश कुमार डामोर का बयान
उन्होंने कहा, “वन भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए पांच वॉचटॉवर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इससे निगरानी आसान होगी और वनकर्मियों की अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाएगी।”