Related Articles
मध्य प्रदेश में सिंहस्थ 2028 कुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इस मेले में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस विभाग ने ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण (क्राउड मैनेजमेंट) के लिए विशेष योजना बनाई है। प्रयागराज महाकुंभ में हुई ट्रैफिक समस्याओं से सीख लेते हुए, इस बार इंदौर, भोपाल और खंडवा से आने वाले मार्गों पर विशेष पार्किंग व्यवस्था की जाएगी, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति न बने।
मुख्य मार्गों पर पार्किंग व्यवस्था
🔹 इंदौर, भोपाल, खंडवा और खरगोन से ओंकारेश्वर आने वाले रास्तों पर 10-10 थानों का चयन किया जाएगा।
🔹 हर थाने के पास 1,000 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी।
🔹 जब भीड़ ज्यादा होगी, वाहनों को पार्किंग में रोका जाएगा ताकि मुख्य मार्गों पर जाम न लगे।
ई-बस और ई-रिक्शा से श्रद्धालुओं की सुविधा
🔹 इंदौर-इच्छापुर हाईवे से मोरटक्का बायपास तक ढाई किलोमीटर के रास्ते के दोनों ओर पार्किंग बनाई जाएगी।
🔹 श्रद्धालुओं को ई-बसों से कोठी और वहां से ई-रिक्शा से ओंकारेश्वर तक पहुंचाया जाएगा।
🔹 इस योजना के तहत 50 ई-बस और 200 ई-रिक्शा की व्यवस्था प्रस्तावित है।
10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना
सिंहस्थ 2028 के दौरान उज्जैन और ओंकारेश्वर में 10 करोड़ श्रद्धालु आ सकते हैं।
🔹 उज्जैन के मुकाबले ओंकारेश्वर छोटा है, जिससे भीड़ और पार्किंग की समस्याएं बढ़ सकती हैं।
🔹 इसे देखते हुए खंडवा यातायात पुलिस ने स्थायी ट्रैफिक थाना और मल्टी-लेवल पार्किंग बनाने की योजना तैयार की है।
निर्माण कार्य और विकास योजनाएं
🔹 मल्टी-लेवल पार्किंग और अन्य निर्माण कार्यों में करीब दो साल लग सकते हैं।
🔹 ओंकारेश्वर में सड़क चौड़ीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
🔹 सिंहस्थ के लिए 600 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है, जिसमें सड़क चौड़ीकरण को मंजूरी मिल चुकी है।
🔹 पुलिस विभाग को 28 करोड़ रुपये मिले हैं, जिससे पुलिस बैरक, थाना उन्नयन और अन्य विकास कार्य किए जाएंगे।
जल्द शुरू होंगे निर्माण कार्य
डीएसपी यातायात आनंद प्रकाश सोनी के अनुसार, सिंहस्थ से पहले सभी विकास कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। सरकार और पुलिस प्रशासन इस मेले को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।