Related Articles
नागौर। हास्य कवि केशरदेव प्रजापत ने खरनाल मेले को लेकर विवादित बयान दिया, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि “खरनाल में गधों का मेला लगता है”, जिस पर सांसद हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने नाराजगी जताई और उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
केशरदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खरनाल मेले को गधों का मेला बता रहे हैं। इस बयान के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी निंदा की और माफी मांगने की सलाह दी।
खरनाल मेला और श्रद्धालुओं की नाराजगी
हर साल भाद्रपद शुक्ल पक्ष की 10वीं तिथि को नागौर जिले के खरनाल गांव में तेजाजी महाराज की याद में मेला आयोजित होता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। कवि के इस बयान से श्रद्धालुओं में भी नाराजगी है।
सांसद बेनीवाल की सख्त प्रतिक्रिया
सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स (Twitter) पर लिखा कि –
“खरनाल मेले पर की गई टिप्पणी निंदनीय है। हास्य के नाम पर धार्मिक स्थल या किसान वर्ग के आराध्य देवता पर गलत टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। पुलिस को इस पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।”
पुलिस ने लिया संज्ञान
सांसद की शिकायत पर डीडवाना-कुचामन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस के अनुसार, केशरदेव जयपुर के मुरलीपुरा में रहते हैं। इसलिए जयपुर पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई है।
विधायक मुकेश भाकर ने भी की गिरफ्तारी की मांग
कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने भी एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा –
“किसानों के आराध्य देव तेजाजी महाराज की जन्मस्थली के बारे में हास्य के नाम पर गलत टिप्पणी करना असहनीय है। पुलिस को ऐसे असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।”
मामले में आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, लोगों में कवि के बयान को लेकर काफी आक्रोश है, और उनकी गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है।