जयपुर पुलिस ने महिला को ब्लैकमेल और किडनैप की धमकी देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस ने इन बदमाशों को घटनास्थल पर लेकर पहुंची और फिर फटे कपड़ों में नंगे पैर एक किलोमीटर तक पैदल थाने ले गई। सभी बदमाश लड़खड़ाते हुए चलते रहे। ये बदमाश इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर महिला को गहने और कैश देने के लिए धमका रहे थे। गिरफ्तार चारों बदमाशों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बिंदायका थाना अधिकारी भजनलाल ने बताया कि 25 साल की महिला ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि एक साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती विक्रम बलाई से हुई थी। विक्रम ने बातचीत के दौरान एक वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। उसने महिला से सोने का टीका ले लिया और फिर रुपयों की मांग करने लगा।
महिला ने परेशान होकर अपने पति को सब कुछ बताया। पति के समझाने पर विक्रम ने उसे भी धमकी दी। कुछ दिन पहले विक्रम अपने साथियों के साथ महिला के घर पहुंचा और रुपए नहीं देने पर किडनैप करने की धमकी दी। महिला के परिजनों के शोर मचाने पर चारों बदमाश भाग निकले।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों में विक्रम बलाई (23), विजय गोठनीवाल (23), संजय वर्मा उर्फ संजू (20) और लक्ष्मण राजपूत उर्फ लक्की (19) शामिल हैं। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है।
गुरुवार शाम को पुलिस ने बदमाशों को घटनास्थल का नक्शा बनाने के लिए पैदल लेकर गई। इस दौरान बदमाश फटे कपड़ों में लड़खड़ाते हुए चलते रहे और लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने करीब एक किलोमीटर दूर थाने तक इनका जुलूस निकाला। साथ चल रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन के समर्थन में नारे लगाए।