Breaking News

प्रशासनिक अमला मुस्तैद: 31 कलेक्टर एक्टिव; गांवों में चौपालें, दौरे व निरीक्षण, चार दिन में प्रदेश के 150 इलाकों में पहुंचा प्रशासन

भीषण गर्मी और हीट वेव में जनता की परेशानियों को समझने के लिए सरकार की सख्ती के बाद पूरा प्रशासनिक अमला मुस्तैद हो गया है। पिछले 4 दिनों में 31 कलेक्टर अपने ऑफिस छोड़कर फील्ड में उतरे। इनमें से 22 ने गांवों का दौरा कर वहां रात में चौपालें लगाईं और 3 संभागीय आयुक्तों ने भी रात गांवों में बिताई। कलेक्टरों को गांवों में पानी और बिजली की समस्याओं को लेकर कई शिकायतें मिल रही हैं। सबसे बड़ी समस्या पानी और बिजली की कटौती है। बार-बार सप्लाई रुकने से बिजली की स्थिति खराब हो रही है।

9 कलेक्टरों ने उन इलाकों का दौरा किया जहां संवेदनशील समस्याएं थीं। सीएस सुधांश पंत ने कलेक्टरों को गांवों का दौरा करने का निर्देश दिया था, जिसका असर दिखा और अधिकांश प्रशासनिक मशीनरी जमीन पर उतर आई। अजमेर कलेक्टर ने पूरी रात गांव में रुकी। सलूंबर कलेक्टर को ग्रामीणों ने बताया कि 15-15 दिन पानी नहीं आ रहा। ग्रामीणों ने कहा, “कलेक्टर साहब रोज आया करो।”

ग्रामीणों की मनुहार- कलेक्टर साहब रोज आया करो

  • सलूंबर कलेक्टर डॉ. जसमीतसिंह संधु ने झल्लारा गांव में रात्रि चौपाल लगाई। ग्रामीण बोले- कलेक्टर साहब रोज आया करो।
  • अजमेर कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कानाखेड़ी में रात्रि चौपाल लगाई और रात वहीं रुकी। इससे पहले श्रीनगर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
  • सवाईमाधोपुर कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बौंली के झनून में, बीकानेर कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने स्वरूपदेसर गांव में, अलवर कलेक्टर आशीष गुप्ता ने पृथ्वीपुरा गांव में, डीग कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने जटैरी धाम पर, हनुमानगढ़ कलेक्टर कानाराम ने रामसरा नारायणा ग्राम पंचायत पर, बूंदी कलेक्टर अक्षय गोदारा ने गुडली ग्राम में, अनूपगढ़ कलेक्टर अवधेश मीणा ने समेजा गांव में, केकड़ी कलेक्टर श्वेता चौहान ने बाढ़ का झोपड़ा में, झालावाड़ कलेक्टर अजयसिंह राठौड़ ने दुर्गपुरा गांव में, बाड़मेर कलेक्टर निशांत जैन ने चौहटन में रात्रि चौपाल लगाई और भीषण गर्मी और हीट वेव के हालात जाने।

इन 9 कलेक्टरों ने किए फास्ट दौरे, जाने हालात सांचौर कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने रानीवाड़ा, चित्तौड़गढ़ कलेक्टर आलोक रंजन ने कपासन और निंबाहेड़ा, टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने धन्नातलाई, जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने पीपाड़ सिटी, पाली कलेक्टर एलएन मंत्री ने तखतगढ़, झुंझुनूं कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बुहाना, बालोतरा कलेक्टर ने बायतू और कोटपूतली कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बहरोड का दौरा किया। ब्यावर कलेक्टर उत्सव कौशल ने भी दौरा किया।

सबसे पहले : श्रीगंगानगर के कलेक्टर लोकबंधु ने रात्रि चौपाल लगाई। एसडीएम और अफसरों को साथ रखा और लंबित मामलों को तुरंत निपटाने पर जोर दिया। नशा मुक्ति के अभियान ‘आपरेशन सीमा’ को लेकर लोगों को जागरूक किया। फलौदी कलेक्टर एचएल अटल ने आऊं गांव में रात्रि चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

About admin

Check Also

मध्य प्रदेश का बजट कर्ज में डूबा, हर व्यक्ति पर 60,000 रुपये का बोझ

मध्य प्रदेश सरकार ने 2025-26 का बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?