जयपुर
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सोमवार को जयपुर में आयोजित होने जा रहे “घट-घट के वासी राम, एक संगीतमय ज्ञान यात्रा, राम से प्रभु राम तक” कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। इस कार्यक्रम की तैयारी के संदर्भ में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उपमुख्यमंत्री ने ना केवल पोस्टर का अनावरण किया, बल्कि कार्यक्रम में उपस्थित होने की सहमति भी दी।
उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समाज में गुण, संस्कारों की वृद्धि और युवा पीढ़ी को भगवान राम के बताए पद चिन्हों पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने सभी से 9 जून को महाराणा प्रताप सभागार में शाम 4 से 7 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य गब्बर कटारा, ऐडवोकेट भगवतीसिंह बारेठ, के.के. शर्मा, भारतभूषण जैन, विवेक दशोरा, प्रियंका जोधावत, पूर्ण प्रकाश गौड़ और कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता रामभक्त पंकज ओझा भी उपस्थित रहे।