जालौर
रीट परीक्षा के वांछित आरोपी के घर दबिश के दौरान पुलिस को 39 किलो से अधिक अवैध डोडा चूरा मिला। आरोपी ने यह डोडा चूरा मकान के पास बने छपरे में गायों के चारे के साथ छुपाकर रखा था।
जालौर जिले के भीनमाल पुलिस ने रीट नकल गिरोह के वांछित आरोपी कुलदीप बिश्नोई के घर दबिश दी। तलाशी के दौरान 39.576 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ। कुलदीप बिश्नोई, निवासी पुनासा, रीट नकल गिरोह में वांछित था।
दबिश के दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। घर की तलाशी में गायों के छपरे में चारे के साथ छुपाकर रखा 39.570 किलो डोडा चूरा मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।