दौसा जिले की सिकंदरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मानपुर रोड, सिकंदरा चौराहे से उमाशंकर सोनी नाम के व्यक्ति को 450 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस को 26 मई को मुखबिर से सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर, सिकंदरा चौराहे के पास स्थित पुलिया के पास से उमाशंकर सोनी को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से 450 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।