चौमूं के रींगस रोड स्थित कुम्हारों के मोहल्ले जाने वाले मार्ग पर गुरुवार दोपहर अचानक एक बरगद के पेड़ की डाल टूटकर नीचे खड़ी जीप पर गिर गई। हादसे में जीप में बैठकर खाना खा रहे ड्राइवर को मामूली चोट आई है। वार्ड नंबर 40 निवासी एडवोकेट कुमार गौरव सैनी ने नगर परिषद को घटना की सूचना दी, लेकिन कर्मचारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
चौमूं के एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने मामले को गंभीरता से लिया और नगर परिषद के कर्मचारियों को तुरंत मौके पर भेजा। कर्मचारियों ने आधे घंटे की मेहनत के बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से बरगद के पेड़ की टूटी डाल को हटाकर यातायात को सुचारु किया। घायल ड्राइवर कालूराम दादरवाल का चौमूं के निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज करवाया गया।
प्रत्यक्षदर्शी एडवोकेट कुमार गौरव सैनी ने बताया कि जीप ड्राइवर पेड़ की छांव में बैठकर खाना खा रहा था, तभी अचानक बरगद का डाल टूटकर गाड़ी पर गिर गया। इस हादसे में जीप ड्राइवर को चोट लगी और डाल गाड़ी की छत को तोड़ते हुए सीट तक पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर का प्राथमिक इलाज करवाया।