उदयपुर/जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में चार बेरोजगार युवकों ने एक करोड़ रुपए की मशीनों से भरा कंटेनर लूट लिया, लेकिन उनका हाथ खाली ही रहा। पहली ही वारदात के बाद उदयपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
- उदयपुर में करोड़ रुपए की मशीनों से भरा कंटेनर लूटा।
- चार युवकों ने नौकरी नहीं मिलने के कारण लूट की योजना बनाई।
- चालक उदय सिंह पर हमला करके कंटेनर लूटा।
- लूटे गए कंटेनर में एक करोड़ रुपए की मशीनें भरी थीं।
एसपी योगेश मित्तल ने बताया कि 18 मई को झुंझुनूं निवासी उदय सिंह कंटेनर लेकर पंजाब के माहोली जा रहा था। इस बीच उदयपुर के देबारी पावर हाउस के पास उदयपुर के डबोक निवासी गौरव भारती, मुकेश मीणा, महेंद्र डांगी और मोतीलाल डांगी ने कंटेनर चालक के साथ मारपीट कर कंटेनर लूट लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चारों बेरोजगार हैं और नौकरी न होने के कारण परेशान थे। उन्होंने सोचा कि बड़ा हाथ मारकर पैसे कमाएंगे, इसलिए कंटेनर लूटने की योजना बनाई। लेकिन यह कंटेनर ही उनकी जान की आफत बन गया और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।