PM मोदी को धमकी के बाद राजस्थान में IB की जांच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम राजस्थान के डीग जिले पहुंची। यहां दो संदिग्ध युवकों, राहुल और साकिर, को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई। हालांकि, पूछताछ के दौरान पीएम मोदी को धमकी देने से संबंधित कोई ठोस जानकारी नहीं मिली।
साइबर ठगी में दोनों युवक गिरफ्तार
हालांकि, पूछताछ के बाद पहाड़ी थाना पुलिस ने दोनों युवकों को साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इन युवकों के पास से 13 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, ये युवक सोशल मीडिया पर हथियार बेचने के झूठे विज्ञापन डालकर लोगों को ठग रहे थे।
डीग जिले में हड़कंप
इस पूरी कार्रवाई के दौरान डीग जिले में हड़कंप मच गया। इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने अचानक दबिश देकर इन युवकों को हिरासत में लिया, लेकिन धमकी से संबंधित कोई ठोस सबूत नहीं मिला। इसके बाद IB की टीम जयपुर लौट आई। वहीं, पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।