सारांश
जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) रेलवे से जमीन लेकर जगतपुरा रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) से सीबीआई फाटक तक मास्टर प्लान के अनुसार सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू करेगा। साथ ही सड़क क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा।
विस्तार
सोमवार को जेडीए आयुक्त आनंदी ने अभियंताओं के साथ जगतपुरा का दौरा किया। उन्होंने जोन में विकसित की जा रही फार्म हाउस योजना में सड़कों का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा रिंग रोड की सर्विस रोड को ठीक कर यातायात को सुगम और सुचारू बनाने के लिए मिसिंग लिंक खत्म करने के आदेश दिए।
अन्य कार्य
- गोविंदपुरा रोपाड़ा और खोरी रोपाड़ा की आवासीय योजना की सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी कर सड़क निर्माण करवाया जाएगा।
- आगरा रोड पर क्लोवर लीफ की सर्विस रोड बनाकर यातायात के लिए सुगम रास्ता दिया जाएगा।
- बस स्टैंड नंबर 7 से सीबीआई फाटक तक के अतिक्रमण को हटाया जाएगा।