कवर्धा | 22 अक्टूबर, 2024
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ज़िले की जनपद पंचायतों बेमेतरा, नवागढ़, साजा और बेरला की स्थायी प्रतीक्षा सूची में कई हितग्राही अपात्र पाए गए हैं, जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सकता। ऐसे अपात्र हितग्राहियों के नाम स्थायी सूची से हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अपात्र हितग्राहियों की सूची कार्यालयों और ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। यह सूची जिले की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है।
अपात्र हितग्राही 24 अक्टूबर तक अपने दावे और आपत्तियां संबंधित जनपद पंचायत कार्यालयों में सह दस्तावेजों के साथ दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद प्राप्त दावों पर विचार नहीं किया जाएगा।