शहडोल | 22 अक्टूबर, 2024
शहडोल जिले में चंबल की तरह रेत का अवैध खनन हो रहा है। यहां की तस्वीरें चौंकाने वाली हैं, जहां माफिया खुलेआम रेत निकालकर ले जा रहे हैं। बलवई क्षेत्र की मुड़ना नदी, जो शहडोल और उमरिया जिलों की सीमा तय करती है, माफियाओं के लिए सुनहरा मौका बन गई है। यहां से प्रतिदिन 200 से अधिक ट्रैक्टरों में रेत निकाली जा रही है। दिन-रात मिलाकर 400 से ज्यादा ट्रैक्टरों में रेत भरकर आसपास के क्षेत्रों में बेची जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस और खनिज विभाग की मिलीभगत के कारण माफिया बेखौफ होकर इस अवैध काम को अंजाम दे रहे हैं। तस्वीरों में मजदूरों का एक बड़ा समूह नदी से रेत निकालते और ट्रैक्टरों में लोड करते हुए देखा जा सकता है।
मुड़ना नदी के किनारे रहने वाले लोगों का कहना है कि माफिया उनके खेतों से रेत से भरे ट्रैक्टर निकालते हैं। विरोध करने पर उन्हें धमकियां दी जाती हैं कि अगर शिकायत की तो जान से मार दिया जाएगा। कई बार पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि अवैध रेत से भरे ट्रैक्टरों को समय-समय पर पकड़ा गया है, और आगे भी कार्रवाई की जाएगी। माफिया, पुलिस के आने पर एक जिले से दूसरे जिले में भाग जाते हैं, जिससे उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है।