Related Articles
झालावाड़/रायपुर थाना क्षेत्र: नंदपुरा नया गांव निवासी शिक्षक शेर खान का दो लाख रुपए से भरा बैग एक नाबालिग चुरा कर भाग गया। शेर खान ने बताया कि सुबह 11:30 बजे उन्होंने रायपुर में एसबीआई बैंक से 50 हजार रुपए चेक से निकाले थे। उनके बैग में पहले से डेढ़ लाख रुपए रखे थे, जो मिलाकर कुल दो लाख रुपए हो गए। इसके बाद वह इंदौर रोड की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
रास्ते में उनके पार्टनर के पिता की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली, इसलिए उन्होंने रायपुर गुरुद्वारे के पास रुककर उनका हालचाल पूछा। वहां पहले से मौजूद परिचितों के साथ दोनों बुजुर्गों को बैग संभालने के लिए दिया और पास के खाली प्लॉट में टॉयलेट करने चले गए। इसी दौरान, एक 13-14 साल का लड़का वहां आया और बैग उठाकर भाग गया। बुजुर्गों के चिल्लाने पर शेर खान और उनके साथी ने पीछा किया, लेकिन लड़का ओझल हो गया। इस घटना की रिपोर्ट रायपुर थाने में दर्ज कराई गई है।
सीसीटीवी फुटेज में रैकी का शक
शेर खान ने बताया कि बैंक और आस-पास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज देखने पर तीन-चार बड़े व्यक्ति और एक नाबालिग लड़का उनकी रैकी करते हुए दिखे। एक बड़े व्यक्ति की शक्ल साफ पहचान में आई, जिससे अनुमान है कि यह एक संगठित गिरोह हो सकता है। शिक्षक के बैग में ड्राइविंग लाइसेंस, चेकबुक, बैंक डायरी, एटीएम कार्ड और नकद राशि थी।
आरोपियों की तलाश जारी
– शिक्षक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर बैंक और दुकानों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। संभावित स्थानों पर नाकाबंदी भी कर दी गई है।
महावीर प्रसाद भार्गव, थाना प्रभारी, रायपुर