सारांश
केकड़ी जिले में अज्ञात चोर हाई वोल्टेज लाइन से बिजली के तार और ट्रांसफार्मर चुरा रहे हैं। पिछले एक महीने में 6 डीपी और कई बिजली के तार चोरी हो चुके हैं, जिससे डिस्कॉम की नींद हराम हो गई है।
विस्तार
केकड़ी जिले के भिनाय उपखंड में पिछले एक महीने से डीपी चोर बिजली विभाग के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। इस दौरान करीब आधा दर्जन ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं। चोरी की घटनाएं उपखंड के छह गांवों में हुई हैं, जिससे ग्राम कीटाप, छछून्दरा, जेतपुरा, पड़ागा, सरगांव और अर्जुनपुरा अंधेरे में डूब गए हैं।
चोर बिजली का झटका लगने और जान के जोखिम के बावजूद चलती लाइन को काटकर ट्रांसफार्मर उतार लेते हैं। वे ट्रांसफार्मर का तेल और महंगे सामान निकालकर खाली फ्रेम वहीं छोड़ देते हैं। ये ट्रांसफार्मर आमतौर पर ग्रामीण इलाकों के बाहर लगे होते हैं, जिससे किसी को चोरी का पता नहीं चलता। लाइट बंद होने पर ही उनकी चोरी की खबर मिलती है।
पिछले महीने में चोरों ने ग्राम नागोला के पास 6 किलोमीटर लंबा बिजली का तार काट लिया और कई गांवों से सिंगल फेस और थ्री फेस के ट्रांसफार्मर भी चुरा लिए। इस लगातार चोरी से डिस्कॉम परेशान है, क्योंकि ऐसी स्थिति में विद्युत आपूर्ति को फिर से चालू करने के लिए नई डीपी उपलब्ध कराना मुश्किल हो रहा है।