Related Articles
सारांश
बीकानेर में कृषि विभाग ने नकली उर्वरक की बड़ी खेप का भंडाफोड़ करते हुए 305 कट्टे बरामद किए हैं। इसमें नकली डीएपी और अन्य उर्वरक शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद कृषि विभाग अब इसकी विस्तृत जांच कर रहा है।
विस्तार
कृषि विभाग ने जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए नकली उर्वरकों, जैसे नकली जिंक, डीएपी और पोटाश, का अवैध निर्माण करते हुए एक गोदाम पकड़ा। इस धंधे की वजह से किसान परेशान हो रहे हैं और उनके उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
कृषि विभाग की टीम ने जयपुर रोड पर मयूर विहार कॉलोनी में छापा मारा, जहां 305 कट्टों का जखीरा जब्त किया गया। इस कार्रवाई के बाद कृषि विभाग अब जांच कर रहा है कि इस नकली उर्वरक को कहां-कहां भेजा गया और इस अवैध कारोबार में कौन लोग शामिल हैं।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देश पर कृषि विभाग ने हाल ही में नकली उर्वरक के खिलाफ छापेमारी का अभियान शुरू किया है। इस दौरान अवैध गोदाम में नकली डीएपी के अलावा मोला सैज पोटाश के 50 बैग, सागरिका के तीन बैग और 1900 खाली बैग भी मिले हैं। साथ ही, दो सिलाई मशीनों से पैकेजिंग करते हुए दस श्रमिकों को भी पकड़ा गया। यह अवैध गोदाम प्लॉट बी 53 दयाल दान के नाम से रजिस्टर्ड था।
संयुक्त निदेशक (कृषि) कैलाश चौधरी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य किसानों तक गुणवत्तापूर्ण उर्वरक पहुंचाना और उन्हें नकली उत्पादों से बचाना है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे केवल प्रमाणित दुकानों से ही उर्वरक खरीदें।