Related Articles
जयपुर: विधानसभा उपचुनाव के दौरान राज्य के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 2,365 बुजुर्ग और 828 दिव्यांग मतदाता, कुल 3,193 लोग, घर से पोस्टल बैलट के जरिए मतदान करेंगे। मतदान दल पूर्व निर्धारित समय पर इन मतदाताओं के घर जाकर उनकी होम वोटिंग करवाएंगे। इस दौरान राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और 40% से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को उनकी सहमति से होम वोटिंग की सुविधा दी जाती है। 23 अक्टूबर तक 3,193 पात्र मतदाताओं ने इस सुविधा का आवेदन किया। मतपत्र तैयार होने के बाद 4 से 8 नवंबर के बीच इन मतदाताओं के घर मतदान दल पहुंचेगा और पूरी गोपनीयता के साथ मतदान करवाया जाएगा।
अगर किसी कारणवश मतदाता तय समय पर घर पर नहीं मिलता है, तो 9 और 10 नवंबर को दोबारा मतदान का प्रयास किया जाएगा। चुनाव में मतदान 13 नवंबर को ईवीएम के जरिए होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।