Related Articles
कांगड़ा – कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह कोहाला में फोरलेन पुल के पास दर्दनाक हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार टिपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें अंब पठियार के रहने वाले मनोहर (64) पुत्र जैसी राम की मौत हो गई। टक्कर के बाद टिपर चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, मनोहर अपने बेटे के साथ बाइक पर ज्वालामुखी से नादौन की ओर जा रहे थे। पुल के पास अचानक तेज रफ्तार टिपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मनोहर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ज्वालामुखी पुलिस थाना प्रभारी विजय कुमार शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। दिवाली से पहले मृतक के घर में शोक का माहौल है।