कांगड़ा – बीड़ बिलिंग घाटी में मंगलवार को दो पैराग्लाइडर आपस में टकरा गए। इसमें बेल्जियम के नागरिक पैट्रिक (65) की खाई में गिरने से मौत हो गई। एक पायलट ने पैराग्लाइडर का रिजर्व पैराशूट खोलकर सुरक्षित लैंडिंग की, जबकि पैट्रिक का रिजर्व पैराशूट नहीं खुला, जिससे वह खाई में जा गिरे।
पुलिस ने बिलिंग से लगभग दो किलोमीटर आगे माइनस प्वाइंट पर पैट्रिक का शव बरामद किया। बताया जा रहा है कि पैट्रिक ने मंगलवार दोपहर टेक-ऑफ प्वाइंट से उड़ान भरी थी। दोपहर एक बजे के बाद हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खाई से निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टकराव के बाद पैट्रिक पेड़ से टकरा गए थे। डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा और घटना की जानकारी एंबेसी को दी जा रही है।