सार:
शहर के राजकीय मॉडल स्कूल के सामने पानी के गहरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे स्कूल में खेलने जाने के लिए घर से निकले थे और नहाने के लिए गड्ढे में उतरे थे।
विस्तार:
आज सुबह शाहपुरा के जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय मॉडल स्कूल के सामने पानी के गहरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की दुखद मौत हो गई। दोनों बच्चे राजकीय मॉडल स्कूल के विद्यार्थी थे, जो घर पर खेल के लिए स्कूल जाने की बात कहकर निकले थे।
शाहपुरा निवासी रुद्रप्रताप सिंह और श्लोक जागेटिया अपने मित्र वहीम के साथ स्कूल के सामने के रास्ते पर बने गहरे पानी के गड्ढे के पास पहुंचे। रुद्रप्रताप और श्लोक नहाने के लिए इस गड्ढे में उतर गए और अचानक गहरे दलदल में फंस गए। वहीम ने भागकर केकड़ी रोड पर स्थित आरटीओ ऑफिस के सामने बैठने वाले दुकानदारों को इसकी जानकारी दी। कुछ दुकानदार वहां पहुंचे और देखा कि दोनों बच्चे गड्ढे में डूब चुके थे।
बाद में उन्हें कड़ी मेहनत से बाहर निकाला गया और जिला चिकित्सालय ले जाया गया। यहां एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर शाहपुरा चौकी प्रभारी माया बैरवा अपनी टीम के साथ चिकित्सालय पहुंचीं और मामले की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों विद्यार्थी टेबल टेनिस खेल के उत्कृष्ट खिलाड़ी थे।