Related Articles
गुलाबी नगर के नीरज चौधरी ने ग्रीनलैंड के पश्चिमी तट से लेकर पूर्वी तट तक स्कीइंग करते हुए 600 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 29 दिनों में तय की। नीरज ने “प्रोजेक्ट साहस” के तहत यह चुनौतीपूर्ण मिशन पूरा किया। नॉर्वे की आउसलैंड एक्सप्लोरर्स ने बताया कि नीरज ग्रीनलैंड के दोनों तटों के बीच बिना किसी सहायता के स्कीइंग करने वाले पहले भारतीय हैं।
नीरज ने -35 डिग्री तापमान और 60-80 सेंटीमीटर के भारी स्नोफॉल का सामना किया। उन्हें बर्फीले तूफानों और तेज हवाओं का भी सामना करना पड़ा। एक बार तो उनकी टीम को 100-120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज आंधी का सामना करना पड़ा, जिससे स्कीइंग करना बेहद मुश्किल हो गया। हालांकि, केवल 21 घंटों में उन्होंने 55 किलोमीटर की दूरी तय की और टीम को सुरक्षित तट पर पहुंचाया।
नीरज वर्तमान में राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग में एक्सक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और पत्रिका की 40 अंडर 40 लिस्ट 2.0 में उनका नाम शामिल किया गया है।