Breaking News

भारत की सबसे महंगी बाइक 2024: कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Most Expensive Bike 2024: भारत में बाइक का बहुत चलन है, और ये हमारी रोजमर्रा की जरूरतों का अहम हिस्सा बन चुकी हैं। बाजार में बाइक की कीमत एक लाख रुपये तक होती है, जो अधिकांश लोग आसानी से खरीद सकते हैं। लेकिन भारतीय बाजार में कुछ ऐसी बाइक्स भी हैं, जिनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। इस आर्टिकल में हम आपको भारत की सबसे महंगी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

भारत की सबसे महंगी बाइक कौन-सी है?
भारत की सबसे महंगी बाइक है डुकाटी सुपरलेगेरा V4 (Ducati Superleggera V4)। यह बाइक एक लिमिटेड एडिशन है, जिसमें कंपनी ने सिर्फ 500 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है।

डुकाटी सुपरलेगेरा V4 का इंजन और पावर
डुकाटी सुपरलेगेरा V4 में 998cc का डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल V4 इंजन है, जो 224 हॉर्स पावर और 118 Nm टॉर्क का आउटपुट देता है। इसके रेसिंग एग्जॉस्ट सिस्टम से इसकी पावर को बढ़ाकर 234 हॉर्स पावर तक किया जा सकता है। बाइक का वजन बहुत हल्का है, इसका ड्राई वेट 159 किलोग्राम है, जिसे रेसिंग किट के साथ 152.2 किलोग्राम तक कम किया जा सकता है।

डुकाटी सुपरलेगेरा V4 की स्पीड और कीमत
यह बाइक 300 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 16 लीटर है। इसकी कीमत है 1.12 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)। इस कीमत में आप दो Toyota Fortuner या Mahindra Thar के बेस मॉडल भी खरीद सकते हैं।

About admin

Check Also

भारत में लॉन्च हुई नई Kawasaki Ninja 500, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। कावासाकी (Kawasaki) ने भारतीय बाजार में अपनी नई Ninja 500 बाइक लॉन्च कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?