एयर इंडिया की फ्लाइट 12 नवंबर से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से उड़ान भरने जा रही है। विस्तारा के एयर इंडिया में विलय के बाद सोमवार को रायपुर और दिल्ली के बीच विस्तारा की दो आखिरी फ्लाइट्स ने उड़ान भरी। अधिकारियों के अनुसार, फ्लाइट शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है, केवल फ्लाइट का नंबर और टिकटों में एयर इंडिया का नाम और लोगो दिखेगा। अब एयर इंडिया देशभर के साथ-साथ रायपुर से विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट संचालन करेगी।
जयपुर और सूरत फ्लाइट की जल्द होगी घोषणा
अगले दो महीनों में रायपुर से जयपुर और सूरत के लिए भी फ्लाइट्स शुरू होने की संभावना है। विमानन कंपनी के अधिकारी इसके शेड्यूल पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे।
विशाखापट्टनम फ्लाइट की उम्मीदें बढ़ीं
एयर इंडिया के संचालन से रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने की भी उम्मीद है। पहले मुंबई से रायपुर होकर विशाखापट्टनम के लिए फ्लाइट जाती थी, लेकिन 2023 में इसका संचालन बंद हो गया था। अब ट्रैवल एजेंट्स उम्मीद कर रहे हैं कि एयर इंडिया की वापसी से विशाखापट्टनम फ्लाइट फिर से शुरू हो सकती है।