Related Articles
जयपुर में अवैध खनन के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है। मंगलवार को कानोता के पास हरडी हरध्यानपुरा इलाके में खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। इस बार अधिकारियों ने सरकारी वाहनों का उपयोग नहीं किया, बल्कि डंपर में बैठकर गुप्त तरीके से कार्रवाई की ताकि खनन माफिया को शक न हो।
जयपुर माइनिंग विभाग की टीम, जिसमें एसएमई जयपुर विजिलेंस प्रताप मीणा, एसएमई जयपुर एनएस शक्तावत और एमई जयपुर श्याम कापड़ी शामिल थे, ने अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही दो जेसीबी मशीन, 3 डंपर, एक कंप्रेसर मशीन और एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की। इस गोपनीय कार्रवाई की वजह से अवैध खनन करने वालों को मौके पर ही रोकना संभव हो पाया।
प्रमुख शासन सचिव माइंस टी. रविकान्त के निर्देशन में यह अभियान चल रहा है, और जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी भी अवैध खनन के खिलाफ नियमित समीक्षा कर रहे हैं।