Related Articles
कोतमा: पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने 11 नवंबर को जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में यह बताया गया कि जीवनदायनी आमाडाड खुली खदान में काम कर रही निजी कंपनी के ठेकेदार स्थानीय किसानों और मजदूरों के साथ दुव्र्यवहार कर रहे हैं। साथ ही, उन्हें रोजगार भी नहीं दिया जा रहा है और काम करते समय सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। इसके अलावा, कंपनी में वेतन विसंगतियां भी जारी हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कंपनी ने अपने नियमों की अनदेखी करते हुए मजदूरों से काम लिया, लेकिन उन्हें सही लाभ नहीं दिया। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया और 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिसमें 15 दिनों के भीतर कार्रवाई की मांग की गई। अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस ने आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, मनोज मिश्रा, पदुम चंद्रा, संजय पटेल, मोहन पाव और प्रभावित क्षेत्र के सरपंच भी मौजूद रहे।